Monday, July 19, 2021

26 जुलाई से स्कूल फिर से स्टूडेंट्स की चहल क़दमी से होंगें गुलज़ार l

26 जुलाई से स्कूल फिर से स्टूडेंट्स की चहल क़दमी से गुलज़ार होने जाने रहे हैं। सरकार ने 26 जुलाई से 11वीं और 12वीं  की क्लैसेज़ स्टार्ट करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कक्षा 9 और 10 के लिए स्कूल 5 अगस्त से खोलें जायेंगे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कोरोना की समीक्षा बैठक में कहा कि स्कूल संचालक और प्रिंसिपल बिना पेरेंट्स की अनुमति के बच्चों को स्कूल नहीं बुलाएं। उन्होंने कहा कि 50% क्षमता के साथ 11वीं और 12वीं क्लास 26 जुलाई से शुरू की जाएं। प्रयोग के तौर पर एक-एक करके स्कूल शुरू किए जाएं। एक साथ सभी स्कूल कतई ना खोलें। इस संबंध में अंतिम फैसला जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियां लेंगी। स्कूल तथा स्टूडेंट्स दोनों को कोरोना प्रोटकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा स्टूडेंट्स को क्लास में सामाजिक दूरी का पालन करना होगा तथा मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा 




No comments:

Post a Comment

Featured Post

ग्रेजुएशन डिग्री में लगने वाले टाइम को घटा बढ़ा सकेंगे स्टूडेंट्स: UGC

ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए UGC ने एक नई सुविधा प्रदान की है अब स्टूडेंट्स अगले एकेडमिक ईयर से ग्रेजुएशन में कोर्स ड्यूरेशन को घटा...