Monday, July 12, 2021

कल से और बढ़ेगी छूट, पिक्चर हाल 50% कपैसिटी के साथ और रेस्टोरेंट खुलेंगे 100% कपैसिटी के साथ।।

 प्रदेश में कोरोना अब नियंत्रण में :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सरकार ने कोविड से जुड़ी पाबंदियों में और अधिक छूट देने का निर्णय लिया है। अब कल से बाज़ार देर रात 10 बजे तक खुल सकेंगें।साथ ही पिक्चर हाल भी अब  50% क्षमता के साथ खुल सकेंगें और खाने पीने की दुकानें भी अब 100% कपैसिटी के साथ संचालित हो सकेंगीं । यह सभी निर्णय सरकार द्वारा आज कोरोना की समीक्षा बैठक के बाद लिये गये हैंइसके साथ ही प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 

यह भी कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब नियंत्रण में है। इस स्थिति को देखते हुए राज्य शासन ने कुछ और गतिविधियों में छूट देने का निर्णय लिया है। अब शादी विवाह में अधिकतम 100 व्यक्ति और अंतिम संस्कार में 50 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के लिए भोपाल और इंदौर पर विशेष नजर रखी जाए। इन शहरों में अन्य राज्यों से आवाजाही ज्यादा है।भोपाल-इंदौर से राज्य के अन्य जिलों में भी पर्याप्त आवागमन रहता है। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...