56 दिनों बाद नए केसों की संख्या, ठीक होने वालों से ज़्यादा, सावधानी और कोरोनो गाइड लाइन का पालन ज़रूरी।
कोरोना के नए मामलों में दो दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 45,724 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए।साथ ही इस दौरान 44,506 लोग ठीक हुए और 819 लोगों की मृत्यु कोरोना संक्रमण की वजह हो गई।इस दौरान जो डराने वाली बात है वह ये है कि देश में 56 दिनों के बाद नए केस ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा आए हैं। इससे पहले 12 मई को 3.62 लाख केस आए थे और 3.52 लाख मरीज ठीक हुए थे। इसी दिन एक्टिव केस में 6,399 की बढ़ोतरी हुई थी। उसके बाद से एक्टिव केस में लगातार गिरावट हो रही थी। यूपी में कप्पा वैरिएंट पहली बार मिला है। इसे अप्रैल में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट घोषित किया है।गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमरेश सिंह ने बताया कि कोरोना का कप्पा वैरिएंट यूपी में पहली बार मिला है। इसके बी.1.617 वंश के म्यूटेशन से ही पैदा हुआ है, जो डेल्टा वैरिएंट के लिए भी जिम्मेदार है। बी.1.617 के एक दर्जन से ज्यादा म्यूटेशन हो चुके हैं। इनमें से दो खास हैं- ई484क्यू और एल452आर, इसलिए इस वैरिएंट को डबल म्यूटेंट भी कहा जाता है। जैसे-जैसे यह विकसित होगा, बी.1.617 की नई वंशावली तैयार होगी। बी.1.617.2 को डेल्टा वैरिएंट के नाम से जाना जा रहा है, जोकि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार माना जाता है। इसके अन्य वंश बी.1.617.1 को कप्पा कहा जाता है ।
No comments:
Post a Comment