Wednesday, July 7, 2021

नहीं रहे ट्रैजेडी किंग दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में ट्रेजडी किंग ने ली अन्तिम सांस l

नहीं रहे ट्रैजेडी किंग दिलीप कुमार।

काफ़ी लम्बे समय से बीमार चल रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ट्रैजेडी किंग  के नाम से मशहूर दिलीप कुमार उर्फ़ मोहम्मद यूसुफ खान साहब का आज सुबह यानि सात जुलाई 2021 को करीब 7:30 बजे निधन हो गया। दिलीप कुमार साहब को आज शाम 5 बजे जुहू स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। वे 98 साल के थे। उनका पार्थिव शरीर पाली हिल स्थित उनके बंगले पर पहुंच गया है।  बॉलीवुड  के बहुत सारे सेलिब्रिटी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सुबह से ही उनके पाली हिल स्थित  बंगले पर पहुंच रहे हैं। दिलीप कुमार ने अपने करियर में करीब 60 फिल्मों में काम किया था। उनकी कुछ हिट फिल्मों में 'ज्वार भाटा' (1944), 'अंदाज' (1949), 'आन' (1952), 'देवदास' (1955), 'आजाद' (1955), 'मुगल-ए-आजम' (1960), 'गंगा जमुना' (1961), 'क्रान्ति' (1981), 'कर्मा' (1986) और 'सौदागर' (1991) शामिल हैं।

दिलीप कुमार के डॉक्टर जलील पारकर ने मीडिया से कहा, ‘दिलीप साहब उम्र से जुड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे थे। ऐसे में इस वक्त यह पूछना ठीक नहीं है कि उन्हें किस तरह का ट्रीटमेंट दिया जा रहा था। आप रीजन ऑफ डेथ मत पूछिए। थोड़ी इज्जत दीजिए।’

डॉक्टर पारकर ने आगे कहा, ‘भगवान दिलीप साहब की आत्मा को शांति दे। जैसा आप सब जानते हैं कि दिलीप साहब सांस से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे थे। डॉक्टर्स उनके इलाज में लगे हुए थे। डॉ. नितिन गोखले भी मौजूद थे जो कि 21 सालों से उनका इलाज कर रहे थे। हम सब चाहते थे कि दिलीप साहब 100 साल की उम्र पूरी करें।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि दिलीप कुमार जी सिनेमा लेजेंड के तौर पर हमेशा याद रहेंगे। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए नुकसान है। प्रधानमंत्री ने दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो से भी फोन पर बात करके शोक संवेदना व्यक्त की है।


बहुत सारे पुरस्कार भी मिले थे दिलीप कुमार को

दिलीप कुमार 2000-2006 तक राज्य सभा के सदस्य भी रहे । 1994 में उन्हें दादा साहेब फाल्के सम्मान, 1991 में पद्म भूषण, 2015 में पद्म विभूषण से नवाजा गया । 1998 में पाकिस्तान सरकार ने उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज़  से सम्मानित किया 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...