Saturday, July 17, 2021

(Artificial Intelligence) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस & ( Machine Learning ) मशीन लर्निंग और Cyber Security (साइबर सिक्योरिटी) में M.TECH करने का सुनहरा

Indian Institute of Information Technology,IIITs (भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान), Sri City Chittoor (IIITS) कम्प्यूटर साइयन्स और इससे सम्बंधित subjects से ग्रैजूएशन करने वाले स्टूडेंट्स को Artificial Intelligence (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) & Machine Learning (मशीन लर्निंग) और Cyber Security (साइबर सिक्योरिटी) में  M.TECH करने का  करने का बेहतरीन मौक़ा दे रहा है l भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, श्री सिटी चित्तूर (IITS) राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है। IIITs चेन्नई से 60 KM की दूरी पर नेल्लोर नैशनल हाइवे पर स्थित है। संस्थान से निकटतम हवाई अड्डे चेन्नई (70 KM) और तिरुपति (70 KM) दूर हैं। इस संस्थान की स्थापना भारत सरकार द्वारा आंध्र प्रदेश सरकार और दूसरे इंडस्ट्री पार्ट्नर के साथ मिलकर श्री सिटी फाउंडेशन द्वारा एक सार्वजनिक-निजी-साझेदारी (पीपीपी) संस्थान के रूप में की गई थी।

IIITs, Sri City Chittoor 

IIITS कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग के क्षेत्रों बी.टेक, एम.टेक, एम.एस. प्रदान करता है। ऑनलाइन मोड से  इन कोर्सेज़ में admission लेने की last डेट 07 अगस्त है। गेट (GATE) श्रेणी के तहत CCMT (सीसीएमटी) के माध्यम से Admission लेने वाले सभी छात्रों को CCMT (सीसीएमटी) के नियमों के अनुसार स्कॉलरशिप दी जाएगी। र्तमान में गेट (GATE) के छात्रों को 12400/- रुपये प्रति माह स्कॉलरशिप  मिलेगी 

बिना GATE वाले outstanding स्टूडेंट्स को भी टीचिंग असिस्टेंट के ज़रिए स्कॉलरशिप ऑफ़र की जा सकती है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ग्रेजुएशन डिग्री में लगने वाले टाइम को घटा बढ़ा सकेंगे स्टूडेंट्स: UGC

ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए UGC ने एक नई सुविधा प्रदान की है अब स्टूडेंट्स अगले एकेडमिक ईयर से ग्रेजुएशन में कोर्स ड्यूरेशन को घटा...