Monday, July 26, 2021

येदियुरप्पा ने किया इस्तीफे का ऐलान, कहा हाईकमान का कोई प्रेशर नहीं, खुद इस्तीफा दिया।

लिंगायत समुदाय पर मजबूत पकड़ रखने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता और वर्तमान में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज सोमवार दिनाँक 26 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया आज ही के दिन भाजपा सरकार ने राज्य  में  दो साल पूरे किये हैं। इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे येदियुरप्पा ने इस्तीफे का ऐलान किया।उन्होंने कहा कि उन पर हाईकमान का कोई प्रेशर नहीं है। मैंने खुद इस्तीफा दिया। मैंने किसी नाम को नहीं सुझाया है। पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करूंगा। कर्नाटक की जनता की सेवा का मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रिया।उन्होंने कहा कि मैं हमेशा अग्निपरीक्षा से गुजरा हूं। कुछ ही देर बाद उन्होंने राजभवन पहुंचकर गवर्नर को इस्तीफा सौंप दिया। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ग्रेजुएशन डिग्री में लगने वाले टाइम को घटा बढ़ा सकेंगे स्टूडेंट्स: UGC

ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए UGC ने एक नई सुविधा प्रदान की है अब स्टूडेंट्स अगले एकेडमिक ईयर से ग्रेजुएशन में कोर्स ड्यूरेशन को घटा...