CBSE बोर्ड की क्लास 12th के रिज़ल्ट आज दोपहर 2 बजे तक आ जाएँगें। स्टूडेंट्स को अपने रोल नम्बर के ज़रिए CBSE की अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपने रिज़ल्ट चेक करने होंगे। इस बार का रिज़ल्ट 30:30:40 के फॉर्मूले पर तय किया गया है। इस बार के रिज़ल्ट में 30% वेटेज 10वीं- 11वीं के फाइनल रिजल्ट को दिया गया है और इसके साथ ही 12वीं के प्री- बोर्ड एग्जाम का वेटेज 40% रहेगा । मार्किंग स्कीम के मुताबिक 10वीं और 11वीं के 5 में से जिन 3 सब्जेक्ट में स्टूडेंट्स ने सबसे ज्यादा स्कोर किया होगा, उन्हीं को रिज़ल्ट में शामिल किया जाएगा । वहीं, 12वीं के यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल एग्जाम में मिले अंकों के आधार पर फ़ाइनल रिज़ल्ट तैयार किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment