Tuesday, July 6, 2021

मंगू भाई छगन भाई होंगें अपने मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल l

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने को मध्य प्रदेश का नया नियुक्त किया है।मंगू भाई पटेल को एक लम्बा राजनीतिक अनुभव है, वह गुजरात के नवसारी से 6 बार विधायक रह चुके हैं। 1 जून 1944 को जन्मे मंगूभाई पटेल 8वीं पास की है। नवसारी नगर पालिका के सदस्य के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करने वाले मंगूभाई पटेल लगातार 6 बार विधायक रहे। वे 1990 से 1995, 1995 से 1997, 1998 से 2002, 2002 से 2007, 2002 से 2012 और 2012 से 2017 तक विधायक चुने गए। मंगू भाई पटेल एक प्रमुख आदिवासी नेता हैं जो दक्षिण गुजरात का प्रतिनिधित्व करते हैं।मंगूभाई बताते हैं कि सवा साल पहले जब देश में कोरोना महामारी की शुरुआत हुई, तब मैं नवसारी स्थित अपने आवास पर था। महामारी के आगमन के कुछ महीनों बाद ही मेरे पास एक फोन आया, जिसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपसे बात करना चाहते हैं। यह सुनकर मैं चौंक उठा और फिर सुबह 10 बजे मोदी ने मुझसे व्यक्तिगत बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने मेरे और बेटी के स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा था। पिछले करीब एक साल से यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के पास ही  मध्य प्रदेश के राज्यपाल का प्रभार है मंगूभाई छगनभाई पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके अपार राजनीतिक अनुभव का लाभ प्रदेश को मिलेगा और राज्य प्रगति पथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ेगा।सीएम शिवराज ने थावरचंद गहलोत को भी कर्नाटक का राज्यपाल बनने पर ट्वीट कर बधाई दी। सीएम ने लिखा मध्य प्रदेश के सपूत, माननीय थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त होने पर बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि आपके कुशल मार्गदर्शन में राज्य में संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक परंपराओं को और मजबूत आधार मिलेगा तथा कर्नाटक नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगा।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...