Monday, August 2, 2021

सावधान, 15 अगस्त के आस पास आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर।

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञाें भविष्यवाणी कर दी हैब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना को लेकर यह ताजा भविष्यवाणी एक्सपर्ट्स के मैथमैटिकल मॉडल पर आधारित है।इस रिसर्च में IIT हैदराबाद और कानपुर के मधुकुमल्ली विद्यासागर और मनिंद्र अग्रवाल शामिल थे जिन्होंने ने दूसरी लहर को लेकर एकदम सटीक भविष्यवाणी की थी। रिसर्च में कहा गया है कि अगस्त के दूसरे-तीसरे हफ्ते के बीच कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो जाएगी। इन विशेषज्ञों की  रिसर्च के अनुसार यह तीसरी लहर की शुरुआत होगी, जिसमें इस साल अक्टूबर महीने में रोजाना एक से डेढ़ लाख नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की आने की संभावना है और इस दौरान थर्ड वेव पीक पर होगी। विशेषज्ञों के मुताबिक तीसरी लहर ज्यादा खतरनाक नहीं होगी और एक दिन में संक्रमण के केस 1 लाख के आसपास ही रहेंगे । 

स्थिति और बिगड़ी को यह संख्या 1.5 लाख तक जा सकती है। तीसरी लहर में कितने केस बढ़ेंगे? इस सवाल पर विशेषज्ञों ने कहा कि यह केरल, महाराष्ट्र और अन्य ज्यादा केस वाले राज्यों पर निर्भर करेगा। हालांकि यह दूसरी लहर जितनी भयावह नहीं होगी। लोगों को फिर भी सतर्कता बरतनी ही होगी, कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और पब्लिक गेदरिंग से लोगों को बचना होगा। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ग्रेजुएशन डिग्री में लगने वाले टाइम को घटा बढ़ा सकेंगे स्टूडेंट्स: UGC

ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए UGC ने एक नई सुविधा प्रदान की है अब स्टूडेंट्स अगले एकेडमिक ईयर से ग्रेजुएशन में कोर्स ड्यूरेशन को घटा...