Sunday, August 8, 2021

पर्यटकों से फ़िर से गुलज़ार होने लगें हैं, इंदौर के पर्यटन स्थल।

सावन के महीने में इंदौर के पर्यटक स्थल फ़िर से गुलज़ार होने लगे हैं।इंदौर से तक़रीबन 30 किलोमीटर दूर स्तिथ एक ऐसा ही पर्यटक स्थल, पातालपानी।सावन के मौसम में पातालपानी का मनोरम झरना पर्यटकों का मन मोह लेता है।यहाँ क़रीब 300 फुट की ऊँचाई से पानी गिरता है ।

कहा जाता है कि यह पानी झरने से गिरने के बाद पाताल में चला जाता है इसलिए इस जगह का नाम पातालपानी पड़ा।यहाँ पर ना केवल इंदौर बल्कि भारत के कोने कोने से लोग आते हैं और झरने से गिरते पानी के विहंगम द्रश्य का लुत्फ़ उठाते हैं।इंदौर से पातालपानी जाना भी बहुत आसान है।यह मनोहर पर्यटक स्थल इंदौर से बहुत अच्छी तरह से सड़क मार्ग से जुड़ा है।इंदौर airport  यहाँ का सबसे nearest airport है।यहाँ जाने के लिए रेलवे ने हेरीटेज़ ट्रेन चला रखी है जोकि महू से स्टार्ट होकर पातालपानी स्टेशन होते हुए कालाकुण्ड स्टेशन तक जाती है ।इस ट्रेन के AC चेयरकार (विस्टाडोम कोच) का किराया 250/- रुपये और नॉन AC का किराया 20 रुपये है।








No comments:

Post a Comment

Featured Post

अबकी बार, एक बार फिर से ट्रंप सरकार', अमेरिकी FOX न्यूज ने रिपब्लिकंस की जीत का किया ऐलान

अमेरिका में एक बार फिर ट्रम्प की सरकार बनने जा रही l  अमेरिकी FOX न्यूज ने रिपब्लिकंस की जीत का ऐलान कर दिया है l