Saturday, August 7, 2021

कोरोना से लड़ने के लिए आयी एक और वैक्सीन, जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को मिला भारत सरकार से इमरजेंसी यूज अप्रूवल l

आज भारत को कोरोना से लड़ने के लिए एक और वैक्सीन मिल गयी है। यह वैक्सीन तैयार की है अमेरिकी दिग्गज़ दवा कम्पनी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने जॉनसन एंड जॉनसन ने इस वैक्सीन का नाम जैनसन (Ad26.COV2.S) रखा है । यह भारत की पहली सिंगल डोज़ वैक्सीन है और इस वैक्सीन की ख़ासियत यह है कि इसकी एक ही डोज़ कोरोना से लड़ने के लिए पर्याप्त हैशनिवार यानी आज भारत सरकार ने इस वैक्सीन के  इमरजेंसी यूज को अप्रूवल दे दिया।वर्तमान में भी अमेरिका समेत 59 देश जॉनसन एंड जॉनसन की इस सिंगल डोज वैक्सीन जैनसन इस्तेमाल कर रहे हैं ट्रायल्स में J&J की वैक्सीन 66% इफेक्टिव साबित हुई साथ ही साथइस वैक्सीन को WHO से भी अप्रूवल मिल चुका है और इसके प्रोडक्शन के लिए जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) ने हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल E से करार कर लिया है 




 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ग्रेजुएशन डिग्री में लगने वाले टाइम को घटा बढ़ा सकेंगे स्टूडेंट्स: UGC

ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए UGC ने एक नई सुविधा प्रदान की है अब स्टूडेंट्स अगले एकेडमिक ईयर से ग्रेजुएशन में कोर्स ड्यूरेशन को घटा...