तकनीकी शिक्षा विभाग नैसकॉम के सहयोग से 12 अगस्त 2021 को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक एक ऑनलाइन उद्योग एकेडेमिया मीट का आयोजन कर रहा है। इस बैठक में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश सरकार के सचिव, तकनीकी शिक्षा विभाग, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग तथा विभिन्न उद्योग एवं अकादमिक विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। बैठक में शीर्ष आईटी कंपनियों इन्फोसिस, कॉग्निजेंट, कैपजेमिनी, टीसीएस, पर्सिस्टेंट, सिस्को और अन्य के प्रमुख उपसिथत रहेंगे और वे आने वाले वर्ष में भर्ती के अपने रोड मैप को साझा करेंगे और यह भी मार्गदर्शन देंगे कि हम अपने प्लेसमेंट को कैसे बेहतर बना सकते हैं। यह आयोजन आईटी तत्परता के साथ अकादमिक हितधारकों को सशक्त बनाने के लिए उद्योग और शिक्षाविदों के साथ सीधा जुड़ाव पैदा करेगा। महामारी और अनिश्चितता के बीच आईटी उद्योग एक अवसर के रूप में सामने आया है और मध्य प्रदेश के युवाओं को अपने करियर की आकांक्षाओं को शुरू करने के लिए इस अवसर का लाभ उठाकर सशक्त बनाया जा सकता है। अत संस्था के समस्त विदयार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे उक्त Event में निम्नांकित Youtube Link के माध्यम से सम्मिलित होवें।
Students of Colleges can join the event on Youtube https://youtu.be/Zn7Onv4hl6M
No comments:
Post a Comment