Monday, September 6, 2021

आइफ़ोन 13 के साथ लॉंच हो सकती है, Apple watch series 7 !

सितम्बर 2021 में आइफ़ोन 13 लॉंच होने की अफ़वाहें ज़ोर पकड़ती जा रही हैं। इन्ही अफ़वाहों के बीच एक ख़बर यह भी आ रही है कि आइफ़ोन 13 के साथ Apple watch series 7 भी आ सकती है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने खुलासा किया है कि ऐप्पल आईफोन 13 लॉन्च इवेंट में वॉच सीरीज़ 7 का अनावरण करेगा। उनका दावा है कि हालांकि ऐप्पल अपनी नई स्मार्टवॉच के उत्पादन के साथ संघर्ष कर रहा है, कंपनी 14 सितंबर की लॉन्च की अफवाह पर घोषणा करना जारी रखेगी।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...