मध्यप्रदेश के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी 15 सितम्बर से 50% क्षमता के साथ खुल जाएँगे।इसके साथ ही ऑनलाइन क्लैसेज़ भी ज़ारी रहेंगे। कॉलेज मैनेजमेंट टाइमिंग का अलग-अलग शेड्यूल जारी करेगा फ़िर भी यदि विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है तो अलग-अलग बैच बनाकर पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके लिए जिले के लीड कॉलेज के प्रिंसिपल डिस्ट्रीक क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की अनुशंसा के बाद कॉलेजों में शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करेंगे। कॉलेज मैनेजमेंट को यह सुनिश्चित करना होगा कि स्टूडेंट्स सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों का पालन करें।किसी भी स्टूडेंट को बिना मास्क के कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इससे सम्बंधित निर्देश ज़ारी कर दिए हैं। साथ ही साथ हॉस्टल, मेस और लाइब्रेरी को भी खोले जाने के निर्देश जारी हुए हैं। लेकिन हॉस्टल में सिर्फ़ पोस्ट ग्रैजूएशन के थर्ड समेस्टर के स्टूडेंट्स और ग्रैजूएशन के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स रह सकेंगे।स्टूडेंट्स को खाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा ।
साथ ही साथ स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए लाइब्रेरी भी खुलना शुरू हो जायेंगी, लेकिन लाइब्रेरी में सिर्फ़ रेजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को ही एंट्री मिलेगी।यहाँ पर भी सभी स्टूडेंट्स को कोरोना से बचाव की सभी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा और स्टूडेंट्स कोई भी सामान अपने साथ लाइब्रेरी में नहीं ले जा सकेंगे।
No comments:
Post a Comment