Tuesday, September 28, 2021

पिछले 24 घण्टे के दौरान देश में कोरोना के सिर्फ़ 14902 नए केस , यह आँकड़ा क़रीब सात महीने बाद सबसे कम l

कोरोना के फ़्रंट पर देश के लिए बहुत अच्छी और उत्साहवर्धक खबरें आना स्टार्ट हो गयीं हैं, एक तरफ़ जैसे जैसे वैक्सिनेशन बढ़ रहा है वैसे ही देश में कोरोना के मामलों में तेज़ी से कमी आ रही है।पिछले 24 घण्टे के दौरान देश में कोरोना के सिर्फ़ 14902 नए केस आयें हैं, यह आँकड़ा क़रीब सात महीने बाद सबसे कम है। इससे पहले 1 मार्च 2021 को 12270 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी थी।पिछले 24 घंटों के दौरान 24251 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर गए हैं और क़रीब 181 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गँवायीं है।आज की डेट में ऐक्टिव केसेज़ की संख्या भी घटकर सिर्फ़ 2.84 लाख रह गयी है।







No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...