Wednesday, September 15, 2021

आइफ़ोन 13 के चार मॉडल लॉंच, पहली बार किसी फ़ोन में एक TB का स्टोरेज, साथ में ऐपल वॉच सीरीज़ 7 भी ।

आइफ़ोन 13 को लेकर ऐपल के दीवानों की  दीवानगी आज ख़त्म हो गयी।ऐपल ने 13 सीरीज़ के चार नए आइफ़ोन आज लॉंच कर दिए हैं। ये क्रमशः आइफ़ोन 13 और आइफ़ोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स हैं।इन चारों  फ़ोनों में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। साथ ही साथ इस फ़ोन में सेंसर शिफ्ट स्टैबलाइजेशन भी रहेगा। ये फ़ोन नए सिनेमैटिक मोड से लैस रहेगा, जिससे फिल्म के जैसा वीडियो शूट कर पाएंगे।इससे फुल HD (1080p) पर 30 फ्रेम प्रति सेकेंड से रिकॉर्डिंग कर पाएंगे और HDR वीडियो रिकॉर्डिंग, 4K डॉल्बी विजन रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे।साथ ही साथ इस फ़ोन की हेल्प से यूजर फुल HD रेजोल्यूशन वाली स्लो मोशन वीडियो भी शूट कर पाएगा। इसके साथ, टाइम लैप्स, नाइट मोड, वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान 8MP फोटो, प्लेबैक जूम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। ये चारों ही फ़ोन 5G हैं । जहाँ तक बात है आइफ़ोन 13 की ख़ासियत कि तो iPhone 13 पुराने बाक़ी आइफ़ोन की तुलना में बहुत ही ऐडवाँस बनाया गया है और ये सभी आइफ़ोन A15 बीयोनिक चिपसेट के कारण पुराने मॉडल की तुलना में काफ़ी स्पीड से काम करेंगे। आइफ़ोन 13 के चारों वेरीयंट्स का बैटरी बैकअप बहुत अच्छा है और यह आइफ़ोन 12 की तुलना में क़रीब ढाई घंटे ज़्यादा है।ये आईफोन IP68 रेटिंग के साथ आते हैं, यानी ये सारे आइफ़ोन वॉटरप्रूफ़ हैं और 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम कर सकते हैं। जहाँ तक आइफ़ोन 13 की क़ीमत की बात करें, तो आइफ़ोन 13 के 128 GB वेरीयंट की क़ीमत 799 डॉलर (क़रीब 59000 रुपये) और आइफ़ोन 13 मिनी, 128 GB की क़ीमत 699 डॉलर ( क़रीब 51400 रुपये) है।अपने हिंदुस्तान में आइफ़ोन 13 की बिक्री 24 सितंबर से शुरू होगी। वहीं, आईफोन 13 प्रो की बिक्री 30 अक्टूबर से और आईफोन 13 प्रो मैक्स की बिक्री 13 नवंबर से शुरू होगी।

  • अब आते हैं ऐपल वॉच सीरीज़ 7 की, तो इसका डिज़ाइन ऑल्मोस्ट सीरीज़ 6 जैसा ही लग रहा है।इस वॉच में पहले की वॉच की तुलना में स्क्रीन पर टेक्स्ट ज़्यादा आ सकेगा।इसमें रिडिजाइन किया गया बड़ा बटन है और टाइपिंग के लिए फ़ुल कीबोर्ड है। इस वॉच को भी IP6X वाटरप्रूफ रेटिंग दी गई है। आप इस वॉच को पहनकर नहा धो भी सकते हैं  और स्विमिंग भी कर सकते हैं।इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत यह है यह वॉच 8 मिनट की चार्जिंग पर 8 घंटे के लिए नींद को ट्रैक करेगी। इसमें USB-C टाइप फास्ट चार्जिंग केबल सपोर्ट दिया है। इससे वॉच 30% ज्यादा फास्ट चार्ज होगी। इसमें कुल 18 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी।सीरीज 7 की कीमत 399 डॉलर (लगभग 29,379 रुपए) से शुरू होगी।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...