Thursday, September 16, 2021

रोजगारमूलक विषयों को शामिल करने से पढ़ाई समाप्त करने के बाद रोजगार के लिये भटकना नहीं पड़ेगा:- उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव

मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सुसनेर एवं सोयत के छात्र-छात्राओं के लिए आज का दिन बड़े हर्ष का दिन है कि उनके क्षेत्र में नए महाविद्यालयों के निर्माण का भूमिपूजन हुआ है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को आगर-मालवा जिले के सुसनेर में स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय के 3.53 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले 6 अतिरिक्त कक्ष एवं 5.20 करोड़ रूपये लागत के सोयत महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। सरकार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार कर रही है और विद्यार्थियों के कल्याण के लिये दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लागू की गई नवीन शिक्षा नीति विद्यार्थियों को शिक्षा और कौशल संवर्धन के साथ सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेगी।रोजगारमूलक विषयों को शामिल करने से पढ़ाई समाप्त करने के बाद अब रोजगार के लिये भटकना नहीं पड़ेगा।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...