Saturday, September 25, 2021

कु. जागृति ने पूरे देश में प्रदेश का नाम रोशन किया : नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में दूसरा स्थान एवं महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी जागृति अवस्थी के घर पहुँचकर बधाई दी। उन्होंने कु. जागृति अवस्थी को मिठाई खिलाकर एवं गुलदस्ता देकर शुभकामनाएँ दी। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा की मध्यप्रदेश के लिए यह गौरव की बात है। कु. जागृति ने पूरे देश में प्रदेश का नाम रोशन किया है। जागृति की सफलता दूसरे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तय किया है कि प्रदेश के सभी मेधावी विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी, चाहे वो देश में पढ़ें या फिर विदेश में।बता दें कि महिला उम्मीदवारों में जागृति अवस्थी ने टॉप किया है. ओवरॉल उन्होंने सेकेंड पोजिशन हासिल की है उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र के साथ परीक्षा पास की हैवह MANIT भोपाल से बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में ग्रेजुएट हैं 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...