Tuesday, September 28, 2021

रामेश्वर की सफाई- मैं राजपूत समाज पर उंगली उठा ही नहीं सकता

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि हिंदुत्व धर्म संवाद में अकबर और जोधा के प्रसंग के वर्णन का उद्देश्य मुगलों की चालाकी और फूट-नीति का उल्लेख करना था। महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी और पृथ्वीराज चौहान से प्रेरणा पाकर हिंदुत्व के लिए लड़ने वाला रामेश्वर शर्मा कभी राजपूत समाज पर उंगली उठा ही नहीं सकता, लेकिन फिर भी मेरे किसी शब्द से मेरे किसी भी राजपूत या हिंदू भाई की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो आपका भाई रामेश्वर शर्मा 100 बार आपके सामने झुकने को तैयार है और आपसे इसके लिए क्षमा चाहता है।इससे पहले रविवार को सागर के रविन्द्र भवन में रामेश्वर शर्मा ने कहा था, 'जोधाबाई से रिश्ता किसने किया? कोई आई लव यू नहीं था। लव था, मोहब्बत थी? कॉलेज में साथ पढ़े थे? कहीं मिले थे? कॉफी हाउस में, जिम में? जब लोग सत्ता के लोभी हो जाएं और सत्ता चाहने के लिए बेटी को दांव पर लगा दें तो ऐसे लुटेरों से भी सावधान रहो। जो तुम्हारे हैं, लेकिन धर्म को धोखा दे सकते हैं।'

No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...