UP Postal Circle और Uttarakhand Postal Circle में ग्रामीण डाक सेवा (GDS) के क़रीब 4845 पदों के लिए Indian Postal Department ने आवेदन मँगाए हैं। इन पदों के न्यूनतम योग्यता क्लास 10th पास होनी चाहिए। चयन 10वीं क्लास के अंकों से तैयार मेरिट list के आधार पर होगा। पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष और न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गयी है। नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।आवेदन करने की अंतिम तारीख़ 22 सितम्बर 2021 है।उम्मीदवार www.appost.in पर जाकर अपना आवेदन ज़मा कर सकते हैं।साथ ही साथ SC/ST वर्ग के कैंडिडेट्स और महिलाओं को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। अन्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियोंको 100 रूपये का आवेदन शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें।
http://www.appost.in/gdsonline/
No comments:
Post a Comment