Tuesday, October 19, 2021

अवेन्यू सुपरमार्ट (डीमार्ट) के शेयर्स के वैल्यूएशन बहुत महंगे हो गए, शेयर गिर सकता है तक 2,700 रुपए तक l

ऐसा लगता है कि डीमार्ट रिटेल चेन चलाने वाली कंपनी अवेन्यू सुपरमार्ट के शेयर्स के शेयर के बुरे दिन स्टॉर्ट हो चुके हैं ऐसा हम नहीं कह रहे हैं l ऐसा मांनना है शेयर बाज़ार पर पैनी नज़र रखने वाले ब्रोकरेज हाउसों का l ब्रोकरेज हाउसों के अनुसार अवेन्यू सुपरमार्ट के शेयर्स के वैल्यूएशन  बहुत महंगे हो गए हैं और यह शेयर 2,700 रुपए  तक जा सकता है।डीमार्ट का शेयर देखें तो 2017 में इसका IPO 299 रुपए पर आया था l सोमवार को यह शेयर 5,899 रुपए पर पहुंच गया था जो अब तक इस शेयर का हाईएस्ट लेवल था। लेकिन उसके बाद शेयर्स में जमकर गिरावट आई। बाजार बंद होने पर यह शेयर 8.16% टूटकर 4,894.90 रुपए पर बंद हुआ था। इसी के साथ इसके मार्केट कैप में 33 हजार करोड़ रुपए की कमी आई और यह 3.17 लाख करोड़ रुपए रह गया। पिछले साल 19 अक्टूबर को यह शेयर 1,943 रुपए पर था। एक साल में यह तीन गुना बढ़ गया। जबकि एक महीने में यह 3,900 से बढ़कर 5,899 रुपए पर चला गया। एक हफ्ते में यह शेयर 1,400 रुपए प्रति शेयर बढ़ गया।एडलवाइस ने इस स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया है। इसे रिड्यूस रेटिंग दिया है। इस ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि हाल में इस शेयर्स में आई तेजी और इसका वैल्यूएशन बिना किसी कारण का है। इसके बिजनेस में किसी भी तरह का फंडामेंटल बदलाव नहीं हुआ है। इस ब्रोकरेज हाउस ने इसका लक्ष्य 3,782 रुपए रखा है। वहीं HDFC इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अवेन्यू सुपरमार्ट के शेयर का लक्ष्य 2,700 रुपए रखा है। इसने कहा है कि इसका लाभ अनुमान के मुताबिक है, पर अभी भी कोरोना के पहले वाले लेवल का फायदा नहीं है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि इस रिटेल कंपनी का मार्जिन हमारे अनुमान से कम 14.3% रहा है। हमारा अनुमान 14.6% का था।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...