Tuesday, October 12, 2021

देश की आजादी की लड़ाई और हमारा इतिहास मानवाधिकारों के मूल्यों के लिए प्रेरणा के बड़े स्त्रोत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने हाल की घटनाओं को लेकर विपक्ष पर तंज कसा। मोदी ने मानवाधिकारों की बात करते हुए कहा कि इससे जुड़ा एक और पक्ष है, जिसकी चर्चा मैं आज करना चाहता हूं। हाल के वर्षों में मानवाधिकार की व्याख्या कुछ लोग अपने-अपने तरीके से, अपने-अपने हितों को देखकर करने लगे हैं।प्रधानमंत्री ने कहा, 'एक ही प्रकार की किसी घटना में कुछ लोगों को मानवाधिकार का हनन दिखता है और वैसी ही किसी दूसरी घटना में उन्हीं लोगों को मानवाधिकार का हनन नहीं दिखता। इस प्रकार की मानसिकता भी मानवाधिकार को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाती है। मानवाधिकार का बहुत ज्यादा हनन तब होता है जब उसे राजनीतिक रंग से देखा जाता है, राजनीतिक चश्मे से देखा जाता है, राजनीतिक नफा-नुकसान के तराजू से तौला जाता है। इस तरह का सिलेक्टिव व्यवहार, लोकतंत्र के लिए भी उतना ही नुकसानदायक होता है।'मोदी ने कहा कि कुछ लोग मानवाधिकारों के नाम पर देश की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं, इससे हमें सतर्क रहने की जरूरत है। मोदी ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई और हमारा इतिहास मानवाधिकारों के मूल्यों के लिए प्रेरणा के बड़े स्त्रोत हैं। प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय सामने आया है जब उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में 4 किसानों के मारे जाने को विपक्ष ने मुद्दा बना रखा है। बता दें कि इस हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्र केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का बेटा है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार आशीष को बचाने की कोशिश कर रही है। हालांकि पुलिस ने आशीष को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के सख्ती दिखाने के बाद ये कार्रवाई की गई है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

शुक्रवार को डाउ जोन्स इंडेक्स करीब 2,231.07 पॉइंट या 5.50% गिरकर 38,314 के स्तर पर हुआ बंद

टैरिफ वार अमेरिकी शेयर बाजार के बहुत ही घातक साबित होता जा रहा है ।  डोनाल्ड ट्रम्प के रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद लगातार दूसरे दिन 4 अप...