Sunday, October 3, 2021

जुनियर बादशाह ड्रग्स केस में अरेस्ट

शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स केस में अरेस्ट किया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम रविवार शाम को आर्यन के साथ अरेस्ट किए गए अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को लेकर हॉलिडे कोर्ट पहुंची।आर्यन की गिरफ्तारी NDPS के सेक्शन 8C, 20B और 27, 35 के तहत हुई है आर्यन की तरफ से वकील सतीश मानशिंदे पैरवी कर रहे हैं। कोर्ट में सरकारी वकील अद्वैत सेतना ने कहा- NCB की तरफ से हम आर्यन खान, अरबाज और मुनमुन धमीचा की रिमांड मांगते हैं। आरोपियों के पास से वॉट्सऐप चैट मिले हैं, जिनकी जांच जारी है। इसके अलावा आरोपियों से प्रतिबंधित ड्रग्स भी मिली है। उसके सोर्स और लिंक्स खंगालने जरूरी हैं।बताया जाता है कि आर्यन, अरबाज और मुनमुन के पास से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम MD, 21 ग्राम चरस, MDMA की 22 गोलियां और 1.33 लाख रुपए मिले हैं।बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्‌टी ने ड्रग्स पार्टी केस पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब कहीं कोई रेड होती है तो बहुत लोगों को कस्टडी में लिया जाता है। हम पहले से मान कर चले रहे हैं कि किसी बच्चे ने ड्रग्स लिया होगा। अभी जांच प्रक्रिया जारी है। उस बच्चे को थोड़ा समय ताे दीजिए।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 71 पदों पर निकली भर्ती, 24 अप्रैल लास्ट डेट

  नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी NHSRCL में जूनियर टेक्निकल मैनेजर सहित अन्य के 71 पदों पर भर्ती निकली है। कैंडिडेट्स 24 अप्रैल...