Sunday, October 10, 2021

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया कुमारी उमा को लेपटॉप भेंट

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्कृष्टता संस्थान भोपाल की छात्रा कुमारी उमा मीना को आज निवास पर लेपटॉप भेंट किया। कुमारी उमा ने कोविड महामारी के कारण ऑफलाइन से ऑनलाइन हुई कक्षाओं और अध्ययन प्रक्रिया में लेपटॉप जैसे आधुनिक उपकरण के उपयोग को देखते हुए लेपटॉप उपलब्ध कराने का निवेदन मुख्यमंत्री श्री चौहान से किया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कुमारी उमा का निवेदन स्वीकार करते हुए आज लेपटॉप भेंट किया। कुमारी उमा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

आज निफ़्टी में करीब 4.50% की गिरावट, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और इंफोसिस करीब 10% टूटे

ट्रम्प का  टैरिफ वॉर दुनिया भर के   शेयर बाजार पर भारी पड़ता जा रहा है । इंडियन स्टॉक मार्केट  में आज, यानी सोमवार 7 अप्रैल को बड़ी गिरावट आय...