Saturday, November 13, 2021

आई न्यूजपेपर ( ब्रिटेन से प्रकाशित ) के मुताबिक सबसे खराब स्थिति में 2026 तक पड़ सकती है लॉकडाउन की जरूरत l

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों से कहा है कि कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज जरूर लें। उन्होंने चेतावनी दी है कि यूरोप के कई हिस्सों में संक्रमण बढ़ने से खतरे के बादल मंडरा रहे हैं, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है। ब्रिटिश सरकार को अगले एक साल तक भी महामारी के खत्म होने की उम्मीद नहीं है। ब्रिटेन के आई न्यूजपेपर के मुताबिक सबसे खराब स्थिति में 2026 तक लॉकडाउन की जरूरत पड़ सकती है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी ताजा ब्रीफिंग में बताया है कि यूरोप में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के 20 लाख मामले सामने आए हैं। ये कोरोनाकाल में एक हफ्ते में सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं 27 हजार लोगों की जान भी महामारी की वजह से गई है। ये पूरी दुनिया में बीते हफ्ते में हुई मौतों का 50% है। यूरोप एक बार फिर से कोरोना का बड़ा सेंटर बनता नजर आ रहा है। WHO ने कहा है कि कोरोना के बूस्टर डोज स्वस्थ लोगों और बच्चों को देने की जरूरत नहीं है। उसका कहना है कि दुनिया के कई देशों में आज भी कई हेल्थवर्कर्स, सीनियर सिटीजंस और हाई रिस्क कैटेगरी वाले लोगों को वैक्सीन का पहला डोज भी नहीं लगा है। ऐसे में जिन्हें जरूरत नहीं है उन्हें बूस्टर डोज लगता है तो ये स्कैंडल होगा।जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी चेतावनी दी है कि कोरोना संक्रमण फैलने के रोकने के तुरंत उपाय नहीं किए गए तो दिसंबर का महीना बेहद बुरा हो सकता है। जर्मनी के रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने भी लोगों को भीड़ से बचने की सलाह दी है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...