Wednesday, November 17, 2021

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 10,197 नए केस l

ऐसा लग रहा है कि देश ने कुछ हद तक कोरोना को हरा दिया है, ऐसा हम नहीं आँकड़े बता रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 10,197 नए केस सामने आए और 301 लोगों की मौत हुई रिकवरी रेट की बात करें तो ये 98.28% है जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है।देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 12,134 लोगों ने कोरोना को मात दी है। अब तक कुल 3,38,73,890 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,28,555 है जो कि पिछले 527 दिनों में सबसे कम है डेली पोजिटिविटी रेट 0.82% है जो कि पिछले 44 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे हैवीकली पोजिटिविटी रेट 0.96% है जो कि पिछले 54 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है

No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...