Monday, November 8, 2021

हारा अफ़ग़ानिस्तान, सेमी फाइनल की रेस से भारत (क्योँ) बाहर ! (व्यँग )

न्यूजीलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर-12 के 40वें मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया और इस जीत के साथ न्यूजीलैंड पहुंच गया सेमीफाइनल में l यहाँ तक तो सब ठीक है l लेकिन मेरा प्रश्न यह है कि हम (भारत) क्यों बाहर हो गए ? खेले कोई और (न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान), जीते कोई और (न्यूजीलैंड), हारे  भी कोई और (अफगानिस्तान), लेकिन सेमीफाइनल से बाहर हो गयी बेचारी टीम इंडिया l ये कैसा इन्साफ है ? विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था ICC को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाने वाले बोर्ड की टीम की ऐसी दयनीय कंडीशन हो गयी है कि उसकी टीम को सेमी फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों की हार जीत पर निर्भर होना पड़ रहा है और अगर बात की जाये सितारों (स्टार प्लेयर्स ) की तो सबसे ज़्यादा सितारें टीम इंडिया में ही मिलेंगे जो व्यक्तिगत रूप से विज्ञापनों से इतना कमा लेते हैं जितना कुछ देशों की पूरी टीम खेल कर नहीं कमा पाती l बात करें अगर रिकार्ड्स की तो अपने कैप्टन (विराट) और वाईस कैप्टन (रोहित) के ही इतने रन निकल आयेंगे जितने बेचारी कुछ टीम के सारे खिलाड़ी मिलकर अभी तक नहीं बना पायें हैं, लेकिन फिर भी सेमी फाइनल में पहुंचने के लिए हम आत्मनिर्भर न होकर निर्भर हैं दूसरी टीमों की हार जीत पर l आप सभी यह जानते ही हैं कि बी सी सी ई, ICC को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाने वाला बोर्ड है इसका कारण साफ है, सुपर-12 में जो देश खेल रहे थे उनकी कुल आबादी 199 करोड़ है, इनमें से 135 करोड़ लोगों की टीम इंडिया नॉकआउट राउंड में ही नहीं पहुंच पाई।इसका मतलब आबादी के लिहाज से 67% हिस्सेदारी रखने वाला देश ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है।टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में अब सेमीफाइनल और फाइनल सहित 04 मैच खेले जाने हैं।आशंका जताई जा रही है कि इन बचे हुए मैचों की टीवी और डिजिटल व्यूअरशिप में 50% की गिरावट आ सकती है। इससे मैचों के दौरान टीवी पर दिखने वाले विज्ञापनों के कारोबार को करीब 1 हजार करोड़ रुपए का झटका लग सकता है। आज भी  टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का एक सबसे रोमाँचक मैच (कुछ लोगों के लिए मज़ाक होगा) होने वाला है जिसमें टीम इंडिया का सामना नामीबिया से होगा l यह टीम इंडिया का  टी-20 वर्ल्ड कप का  आखिरी लीग मैच है और हो सकता है कि यह मैच टीम इंडिया को सेमी फाइनल में पहुँचा दे l हो सकता है इस मैच में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बैटिंग करके 20 ओवर (40 -50 नो बॉल, 80 -90 रन बाई और थ्रो बाई के ) में करीब 1000 रन बना दें और नामीबिया की पूरी टीम को 10 गेंदों में समेट दें l अंत में टीम इंडिया के ऐसे धमाकेदार खेल को देखकर वर्ल्ड कप आयोजक भी टीम इंडिया को आज 04 (चार) अंक देदें l (क्योंकि क्रिकेट तो है ही संभावनाओं का खेल) बस फिर क्या टीम इंडिया रन रेट में ग्रुप में सबसे आगे और पहुंच गयी टीम सेमी फाइनल में l खैर ये तो मेरी अपनी सोंच और विचार हैं क्योंकि हम भारतीय टीम इंडिया की जीत के लिए कुछ भी कर सकते हैं, कुछ भी सोंच सकते हैं क्योंकि क्रिकेट को हम अपना सब कुछ मानते  हैं l There’s a popular saying in the world of cricket which goes by ‘Cricket is a Religion in India’.  

यह तो हो गया व्यंग लेकिन अंत में यही लिखूंगा कि जीतना उसी टीम को चाहिए जो अपनी प्रतिद्वन्दी टीम से हर मामले में बीस हो क्योंकि हार जीत तो लगी रहती है और हार जीत जीवन एवं खेल का एक हिस्सा है लेकिन खेल भावना हमेशा जीवित रहनी चाहिए l 

आर्टिकल कैसा लगा ? कमेंट करके जरूर बतायें l 


2 comments:

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...