Saturday, November 6, 2021

कहीं नहीं जाएँगें मुकेश, भारत में ही रहेंगें, लन्दन में बसने की खबरों का किया अम्बानी परिवार ने खण्डन l

देश के सबसे बड़े रईस भारत में ही रहेंगें, उनकी स्टोक पार्क लंदन में सपरिवार बसने की कोई योजना नहीं है l शुक्रवार देर शाम रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक बयान जारी कर सफाई दी। कहा- एक समाचार पत्र में आधारहीन रिपोर्ट पब्लिश की गई है। इसमें कहा गया है कि अंबानी परिवार स्टोक पार्क लंदन में बसने जा रहा है। हम यह साफ करना चाहते हैं कि चेयरमैन या उनके परिवार की ऐसी कोई योजना नहीं है। वे लंदन या दुनिया के किसी और हिस्से में बसने का प्लान नहीं बना रहे हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी इस समय दुनिया में 11वें रैंक पर सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं। उनकी नेटवर्थ 7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है। हालांकि अभी वे 100 अरब डॉलर की लिस्ट से बाहर हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 98 अरब डॉलर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आम तौर पर भारत के लोग अपने घर पर दिवाली का त्योहार मनाते हैं, लेकिन मुकेश अंबानी के परिवार ने इस साल की दिवाली लंदन के नए घर में मनाई। दो-ढाई महीने से मुकेश अंबानी का परिवार लगातार मुंबई से बाहर है। इसलिए भी ये कयास लगाए जा रहे थे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...