Tuesday, December 28, 2021

देश में बीते दिन कोरोना के 6,358 नए केस मिले, 6,450 मरीज ठीक भी हुए, ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल मरीजों की संख्या 687 पहुँची l

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों के लिए आने वाले दिन मुश्क़िल भरे साबित हो सकते हैं क्योंकी कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने खतरनाक रफ्तार पकड़ ली है और देश में सोमवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 135 मामले दर्ज हुए हैं, जिससे देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल मरीजों की संख्या 687 हो गई है।देश में ओमिक्रॉन का पहला केस 2 दिसंबर को कर्नाटक में मिला था। साथ ही साथ डरावनी बात यह है कि छोटे स्टेट्स जैसे गोवा और मणिपुर में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट  पहुंच गया है l इस तरह ओमिक्रॉन वैरिएंट अब तक 21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में फैल गया है। सोमवार को देश के राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड 63 नए केस मिले, जो कि देश की किसी भी राज्य में एक दिन में मिले नए ओमिक्रॉन मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। दिल्ली में अब कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 165 हो गई है। अगर बात करें देश के दूसरे स्टेट्स कि तो कर्नाटक के बाद ओमिक्रॉन ने गुजरात पहुँचा l यहाँ जिम्बाब्वे से जामनगर लौटे गुजरात मूल के व्यक्ति में  ओमिक्रॉन के लक्षण पाए गए ।देश के सबसे ज्यादा कोरोना अफेक्टेड राज्य महाराष्ट्र में ओम्रिकॉन अपनी दस्तक दर्ज़ करा चुका है l देश में बीते दिन कोरोना के 6,358 नए केस मिले और 6,450 मरीज ठीक हुए। रिकवरी रेट 98.40% हो गया है। पिछले 24 घंटे में 293 संक्रमितों की मौत हुई, जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4.80 लाख हो गई है। देश में अभी भी 75,456 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। मालूम हो कि अब तक 3.47 करोड़ कोरोना केस मिल चुके हैं। देश में ओमिक्रॉन का संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि हम कोरोना की तीसरी लहर के मुहाने पर खड़े हैं। दरअसल, हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि ज्यादातर ओमिक्रॉन संक्रमितों में लक्षण साफ तौर पर जाहिर नहीं हो रहे हैं। ऐसे में इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि ओमिक्रॉन के बहुत से मामले अभी पकड़ में ही नहीं आए हैं। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...