Monday, December 6, 2021

अब यूरोप के लिए बनता जा रहा है चिंता का सबब "ओमिक्रॉन"

ओमिक्रॉन अब यूरोप के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है रविवार को इंग्लैंड में ओमिक्रॉन के संक्रमण के  86 नए केस मिले हैं । जिनको मिलकर इंग्लैंड में अब कुल ओमिक्रॉन के संक्रमण से पीड़ितों की संख्या 246 हो गई है। शनिवार तक यहां 160 केस थे। यानी एक दिन में ओमिक्रॉन के मामलों में 50% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। बीते दिन UK में कोविड-19 के 43,992 नए केस मिले। यहां अब तक 1.04 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका में भी ओमिक्रॉन  का संक्रमण बहुत तेज़ी से पैर पसार रहा है । अमेरिका के 16 राज्यों में कोराेना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन मिल चूका चुका है। संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर अमेरिका में वैक्सीन की पहली डोज और बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या में लगभग 66% की वृद्धि दर्ज की गई है। अमेरिका के सीडीसी (सेंटर्स फॉर डीजीस कंट्रोल) के अनुसार गए एक माह के दौरान प्रति दिन लगभग 9 लाख वैक्सीन प्रतिदिन की डिमांड की तुलना में वर्तमान में रोज लगभग 15 लाख वैक्सीन की डिमांड आ रही है। लेकिन अमेरिका को एक और संकट का सामना कर पड़ा है। वैक्सीनेशन प्रोग्राम के संचालन के लिए वर्कफोर्स की बेहद कमी है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों के लिए बुकिंग स्लॉट ही नहीं हैं। जिन लोगों को स्लॉट मिल रहे हैं उनकी भी लंबी वेटिंग लिस्ट है। अमेरिकन फार्मासिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष माइकल रूतहाेल्ज का कहना है कि लोग वैक्सीनेशन सेंटरों में कतारें लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें भी समझना चाहिए कि हमारे पास सीमित संसाधन हैं। वर्कफोर्स की कमी के चलते लोगों को अभी आने वाले समय में वैक्सीन के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। अमेरिका में सामने आए ओमिक्रॉन के केस ज्यादातर दक्षिण अफ्रीका से आए लोगों में पाए गए हैं।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...