कोरोना ने यूरोपीय देशों की हालत ख़राब कर दी है, दिसंबर के शुरुआती 6 दिन में ही यूरोप में 21.62 लाख नए केसेज मिले हैं और इस तरह यूरोप में नए केसेज का 7 दिन का औसत सबसे ज्यादा हो गया है।ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां बीते दिन ओमिक्रॉन के 90 नए केस मिले।ब्रिटेन में अब ओमिक्रॉन से संक्रमितों की कुल संख्या 336 हो गई है। इनमें से 64 केस इंग्लैंड, 23 स्कॉटलैंड और 3 वेल्स के हैं। दुनिया में ओमिक्रॉन का पहला केस 24 नवंबर को मिला था और 12 दिन में ही ये 35 से ज्यादा देशों में फैल गया। इसके साथ ही दुनियाभर में कोरोना के नए केसेज रफ्तार पकड़ने लगे हैं।फ्रांस में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 3 हफ्तों से फ्रांस में हर रोज 32 हजार से ज्यादा नए केसेज आ रहे हैं। इसे देखते हुए यहां नाइट क्लब 4 हफ्ते के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है।दक्षिण अफ्रीका में 1 नवंबर को कोरोना संक्रमण के 106 केस आए थे। 1 दिसंबर को यह आंकड़ा बढ़कर 8,561 हो गया। यानी एक महीने में इसमें 80% का उछाल आया। पिछले 2 दिन से औसतन 10 हजार से ज्यादा नए केसेज आ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन के मामले भी 5 गुना तेजी से बढ़ रहे हैं। अब कुल टेस्ट में से हर चौथे टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। दो हफ्ते पहले तक केवल 2% व्यक्ति ही पॉजिटिव आ रहे थे। दक्षिण अफ्रीका ओमिक्रॉन के चलते कोरोना की चौथी लहर शुरू हो चुकी है।अमेरिका में एक हफ्ते के नए केसेज का औसत 2 महीने में सबसे ज्यादा हो गया है। 2 दिसंबर के बाद से एक हफ्ते में हर दिन औसतन 1 लाख से ज्यादा नए केसेज आ रहे हैं। इससे पहले इतने केस अक्टूबर के पहले हफ्ते में मिले थे।रूस में कोरोना की वजह से स्थिति चिंताजनक है। बाकी देशों से अलग रूस में कोरोना के नए केसेज के साथ ही मौतें भी बढ़ रही हैं। अक्टूबर की शुरुआत से ही कोरोना केसेज ने रफ्तार पकड़ी थी। नवंबर की शुरुआत में नए केसेज का औसत 39 हजार के आसपास पहुंच गया था। नवंबर के आखिरी दो हफ्तों में नए केसेज की रफ्तार कुछ कम हुई, लेकिन मौतें अपने पीक पर पहुंच गईं। 16 से 27 नवंबर तक रोजाना 1200 से ज्यादा मौतें हुईं। इस दौरान कई हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी भी सामने आई थी। रूस में ओमिक्रॉन की एंट्री भी हो गई है।अगर बात करें भारत की तो अपने देश में 6 दिसंबर को कोरोना के 6,822 नए केस मिले। राहत की बात है कि पिछले 558 दिनों में ये सबसे कम नए केसेज हैं। फिलहाल 95,014 एक्टिव केस हैं, जो कि 554 दिनों में सबसे कम हैं। देश में ओमिक्रॉन के अब तक 20 से ज्यादा केस मिल चुके हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured Post
50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम
50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...
-
PNB के खाता धारक कल शाम से Google pay और phone pay सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। खाता धारक ना ही अपने PNB के अकाउंट का बैलेन्स check ...
-
मध्य प्रदेश का एक हिल स्टेशन जिसे पचमढ़ी (pachmarhi tourism) और सतपुड़ा की रानी के नाम से भी जाना जाता है होशंगाबाद जिले में स्थित है पचमढ़ी ...
-
सस्ती एयरलाइन कैरियर इंडिगो ने भी बिज़नेस क्लास पैसेंजर्स को अट्रैक्ट करने का पूरा प्लान बना लिया है l इंडिगो ने भी 05 अगस्त 2024 से अपने एयर...
No comments:
Post a Comment