Tuesday, January 4, 2022

सोमवार को अमेरिका में मिले कोरोना के 10 लाख से ज्यादा नए मामलें l

मरीज़ों की संख्या के मामले कल यानि सोमवार को एक भयानक आंकड़ा देखने को मिला अकेले अमेरिका में सोमवार यानि कल कोरोना  के 10 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए।अमेरिका में अब ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरनाक रूप सामने आ रहा है । यहां कोरोना की अब तक की सभी लहरों के मुकाबले इस लहर में एक दिन में तीन गुना ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं। सोमवार शाम 7.30 बजे जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी द्वारा  डेटा के अनुसार  रविवार के मुकाबले सोमवार को 10.42 लाख ज्यादा केस रजिस्टर हुए। मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस कोरोनावायरस रिस्पॉन्स टीम से मिलकर आगे की रणनीति तय करने वाले हैं। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने सोमवार को फाइजर बायोएनटेक की कोरोना बूस्टर डोज को 12 से 15 साल के बच्चों को देने का ऐलान किया है। इस बीच इजराइल हेल्थ डिपार्टमेंट ने कहा है कि देश हर हफ्ते 50 हजार से ज्यादा केस आ सकते हैं।प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट ने भी इसकी पुष्टि है। इजराइल में हेल्थ मिनिस्टर निटजेन होरोविट्ज सोमवार रात कहा- हम जानते हैं कि हालात बिगड़ रहे हैं, लेकिन इससे डरने की जरूरत नहीं है। हम पहले की तरह सावधानी रखें तो यह लहर भी निकल जाएगी। इजराइल ने हमेशा मुश्किलों का सामना हिम्मत से किया है।उन्होंने कहा- हालात बिल्कुल काबू में हैं। कुछ जगह टेस्टिंग को लेकर परेशानियां आई हैं। ये जल्द ही ठीक हो जाएगा। मैंने संसद में भी कहा है कि परेशान होने की जरूरत नहीं है। सोमवार को इजराइल में 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आए।  

No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...