Monday, January 3, 2022

ओमीक्रोन" अभिशाप नहीं, वरदान साबित हो सकता है : एम्स के रिसर्चर एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ संजय राय

आज जब हम सभी के मन में ओमीक्रोन को लेकर दहशत का माहौल तो वहीं एम्स के रिसर्चर एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ संजय राय (Dr Sanjay Rai) की रिसर्च कोरोना के खात्मे को लेकर बेहद उत्साहजनक लग रही है एम्स के रिसर्चर डॉ संजय राय (Dr Sanjay Rai) का कहना है कि "ओमीक्रोन" अभिशाप नहीं, वरदान साबित हो सकता है। यह वेरिएंट लोगों में नेचुरल इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिन्हें एक बार कोरोना हो गया है और वो ठीक हो गए हैं, वो सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं। उन्हें वैक्सीन वालों की तुलना में ज्यादा प्रोटेक्शन है। डॉक्टर राय ने यह भी कहा कि हमें ओमीक्रोन को लेकर बहुत ज्यादा टेस्ट करने में संसाधन बर्बाद नहीं करने चाहिए। इसका इस्तेमाल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में हो तो ज्यादा बेहतर है। उन्होंने कहा कि हम एंडेमिक (Endemic Stage) की तरफ जा रहे हैं।

यह माइल्ड असर कर रहा है। इतना माइल्ड की अधिकतर में लक्षण ही नहीं आ रहे हैं। जिनमें लक्षण आ रहे हैं, वो दो से तीन दिन में ठीक हो रहे हैं। इसलिए जिस ओमीक्रोन वेरिएंट से हम डर रहे हैं, हो सकता है कि यह हमारे लिए अभिशाप की जगह वरदान बन जाए। ठीक वैसे ही जैसे पोलियो और मिजलस की वैक्सीन काम करती है  (डॉ संजय राय)



जब भी वायरस ज्यादा म्यूटेट होता है तो कमजोर भी होता है: डॉ संजय राय

एम्स में कोवैक्सीन (Covaxin) के ट्रायल को लीड करने वाले कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ संजय राय ने कहा कि हमें वैज्ञानिक आधार पर ही बात करनी चाहिए। साक्ष्य कहता है कि कई बार जब वायरस बहुत ज्यादा म्यूटेड होता है तो कमजोर भी होता है। ओमीक्रोन में ऐसा ही दिख रहा है कि यह बहुत ज्यादा संक्रमण कर रहा है, वैक्सीन की इम्युनिटी को क्रॉस कर ब्रेकथ्रू इंफेक्शन (Breakthrough Infection) कर रहा है। कोविड से ठीक हुए लोगों में रीइंफेक्शन कर रहा है। कुछ लोग, जिन्होंने तीसरी डोज यानी बूस्टर ले रखी है, उनकी इम्युनिटी को भेद रहा है।

दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल के डाटा के आधार पर 

डॉक्टर राय ने कहा कि दिल्ली में एलएनजेपी का डाटा भी यही बता रहा है। अधिकतर लोगों में लक्षण ही नहीं थे। साउथ अफ्रीका में वहां की हेल्थ मिनिस्टरी ने आदेश जारी कर दिया है कि एसिम्टोमेटिक लोगों की जांच नहीं होगी। यह सही कदम है। ग्लोबल ट्रेंड दिखा रहा है कि ओमीक्रोन से डरने की जरूरत नहीं है, माइल्ड है। संक्रमण तेज है, इसलिए यह बहुत तेजी से बढ़ेगा। यह सच है कि इस स्प्रेड को रोक पाना संभव नहीं है। इसलिए मेरी अपनी राय है कि टेस्टिंग पर पैसा या रिसोर्स का इस्तेमाल न करें। आपकी जितनी क्षमता है, उतनी जांच करेंगे, उतने मामले आएंगे। इससे फायदा नहीं होगा और बहुत ज्यादा जांच करने का कोई औचित्य भी नहीं है। इसका इस्तेमाल अपने इंफ्रास्ट्रक्चर पर करें तो बेहतर होगा। अब डब्ल्यूएचओ ने भी माना कि लॉकडाउन इसका सॉल्यूशन नहीं है। इसलिए फोकस जो बीमार हैं, उनके इलाज और केयर पर होना चाहिए।

    3 जनवरी 2022 से बच्चों को वैक्सीन
    दिल्ली समेत पूरे देश में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को भी कोवैक्सीन की पहली डोज दे जाएगी। इसके लिए 1 जनवरी से कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। वहीं, 10 जनवरी से 60 वर्ष से ऊपर की उम्र के बुजुर्गों के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके की तीसरी खुराक दी जाएगी जिसे बूस्टर या प्रिकॉशन डोज कहा जा रहा है। 

    No comments:

    Post a Comment

    Featured Post

    50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

    50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...