2021 ने जाते जाते भी कोरोना से डराने में कोई कसर नहीं छोड़ी । साल 2021 के आखिरी दिन देश में कोरोना संक्रमण से 406 लोगों की असमय मृत्यु हो गयी और करीब 22,775 कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए। एक्टिव केसों की संख्या फिलहाल 1.04 लाख है। बात करें अगर नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की तो देश में ओमिक्रॉन के मामले 1,502 हो गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा केस तमिलनाडु में हैं तमिलनाडु में ओमिक्रॉन के अब तक 74 केस मिले हैं । 31 नए ओमिक्रॉन केस के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर रहा।
केंद्र सरकार का स्टेट गवर्नमेंट को निर्देश; बुखार और गले में खराश जैसे लक्षण मिलने पर कोविड टेस्ट करेंइस बीच केंद्र ने राज्यों को निर्देश जारी किया है। केंद्र ने कहा है कि बुखार, सिरदर्द, गले में खराश, सांस फूलना, शरीर में दर्द, स्वाद या गंध की कमी, थकान और दस्त से पीड़ित किसी भी व्यक्ति को कोरोना संदिग्ध केस माना जाए। इन लक्षणों वाले लोगों का कोविड टेस्ट करने की सलाह दी गई है।
ओमिक्रॉन से अब तक 1458 संक्रमित
देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा शुकव्रार देर रात तक 1458 हो गया था। आज कुल 143 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 497 ठीक हुए हैं, जबकि 961 लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है। राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 454 ओमिक्रॉन संक्रमित हैं। 320 केस के साथ दिल्ली दूसरे, 120 मरीजों के साथ तमिलनाडु तीसरे, 113 केस के साथ गुजरात चौथे और 109 नए वैरिएंट के केस के साथ केरल पांचवें स्थान पर है।मुंबई में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने के पीछे नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण ही जिम्मेदार है। वहां जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाने वाले 50 फीसदी से ज्यादा सैंपल्स में ओमिक्रॉन की पुष्टि हो रही है। ग्रेटर मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 7वें बैच में 282 सैंपल्स भेजे गए थे। इनमें से 55% सैंपल्स में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि महज 13% मरीजों में खतरनाक डेल्टा वैरिएंट पाया गया है। 32% मरीजों में डेल्टा डेरिवेटिव्स मौजूद हैं।
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 88 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1 मौत की खबर है। एक्टिव मरीजों की संख्या 302 है।
सिक्किम में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10 जनवरी तक नए प्रतिबंधों की घोषणा की गई है। इसके तहत पब, डिस्को, सिनेमा हॉल, रेस्तरां, फास्ट फूड सेंटर, बेकरी, जिम, स्पा और सैलून, होटल, होमस्टे, गेस्ट हाउस केवल 50% क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे।
असम सरकार ने एक हफ्ते में 15 से 18 साल के सभी बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज देने का टारगेट तय किया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशब महंत ने इस बारे में जानकारी दी। बता दें कि देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। कुछ दिनों पहले PM नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में इसकी जानकारी दी थी।
हरियाणा में आज एक दिन में ओमिक्रॉन के 26 नए केस मिले। इनमें से 16 केस अकेले गुरुग्राम में, जबकि करनाल में 5 और कुरुक्षेत्र में 4 मरीज मिले हैं।
राजस्थान में वैक्सीन न लगवाने वाले 31 जनवरी के बाद घर से बाहर नहीं जा सकेंगे
राजस्थान में कोरोना के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य अधिकारियों और मंत्रियों के साथ मीटिंग की। 3 घंटे तक चली इस मीटिंग में CM गहलोत ने 31 जनवरी तक राज्य के सभी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर हमें सख्ती करनी होगी। राजस्थान में भी वैक्सीन की दोनों डोज न लगवाने वाले लोगों को 1 फरवरी से घर से निकलने की अनुमति न दी जाए। 3 जनवरी से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू को लेकर सख्ती शुरू होगी। गहलोत ने अधिकारियों से इस संबंध में नई गाइडलाइन जारी करने को भी कहा।
No comments:
Post a Comment