Friday, February 4, 2022

अक्टूबर- दिसंबर, 2021 में भारत में आईफोन की बिक्री बढ़कर हुई 23 लाख, जो एक साल पहले की तुलना में 34% ज्यादा l

आईफोन के प्रति भारतियों की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है ऐसा हम नहीं आँकड़े कह रहे हैंमार्केट रिसर्च फर्म काउंटर पॉइंट के मुताबिक अक्टूबर- दिसंबर, 2021 में आईफोन की बिक्री बढ़कर 23 लाख फोन की हो गई है, जो एक साल पहले की तुलना में 34% ज्यादा है। कमाई के मामले आईफ़ोन दूसरी स्मार्टफोन कंपनियों से आगे है।जिसका मुख्य कारण है आईफोन की कीमत ज्यादा होना  एपल ने चौथी तिमाही में 2.09 अरब डॉलर (करीब 16 हजार करोड़ रुपए) की कमाई की जबकि सैमसंग 2 बिलियन डॉलर (15 हजार करोड़ रुपए) की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर रही। 

डिस्काउंट ऑफर्स से कंपनी को मिला फायदा
एपल की इस बढ़त की वजह भारत में ऑनलाइन स्टोर खोलने और आईफोन पर डिस्काउंट देने जैसी पहल मानी जा रही है। हाल ही में अक्टूबर से दिसंबर के दौरान, भारत के फेस्टिवल सेल्स और गिफ्ट देने वाले सीजन के दौरान, कंपनी ने आईफोन 12 मॉडल की कीमत 50,000 रुपए (668 डॉलर) से कम रखी, जिसमें कैशबैक और आसान EMI दी जा रही थी।यदि आप आईफोन को भारत के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से खरीदेंगे तो आपको 5 हजार से लेकर 50 हजार तक का EMI का ऑप्शन मिलता है। वहीं भारत में आईफोन के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन और विट्रोन के प्लांट हैं जिसकी वजह से भी फोन की कॉस्ट में कमी आई है। साथ ही फेस्टिवल सीजन में अमेजन, फ्लिपकार्ट और विजय सेल्स के दौरान आईफोन पर 11 हजार तक का डिस्काउंट मिला। जिसकी वजह से भी कंपनी की कमाई को भारत में बूस्ट मिला।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...