Saturday, February 19, 2022

अब आया माइक्रो फ्लैट का चलन , एरिया मात्र 7 वर्गमीटर, क़ीमत लगभग 50 लाख रुपए l

दुनिया इतनी तेज़ी से तरक़्क़ी कर रही है कि कभी रहने के लिए लोग 3-4 कमरों का फ्लैट लेते थे और अब  माइक्रो फ्लैट का चलन बढ़ रहा है। लोग अब मात्र 7 वर्ग मीटर वाले फ्लैट खरीद रहे हैं वो भी लगभग 50 लाख रुपए देकर। इन माइक्रो फ्लैट्स में सिर्फ एक बेड, टॉयलेट, सिंक और एक छोटा सा माइक्रोवेव अवन ही मिलता है। किचन भी नहीं होती है। आने-जाने वालों के लिए भी कोई जगह नहीं होती है।लंदन में प्रॉपर्टी के ऊंचे दाम और महंगे किराए के कारण लोगों को माइक्रो फ्लैट बहुत ही सुविधा जनक और अट्रैक्टिव लग रहे हैं।विशेषज्ञों का मानना है कि यह फ्लैट तो सिर्फ एक उदाहरण है। बढ़ती हुई महंगाई और प्रॉपर्टी की कीमत के चलते छोटे फ्लैट की ज्यादा बिक्री हो रही हैं। वहीं माइक्रो फ्लैट अब मांग के अनुसार और भी छोटे किए जा रहे हैं। एक शोध के अनुसार कोरोना काल के कारण लोगों की पर्चेजिंग क्षमता बहुत कम हो गई। पॉश इलाकों में मकान खरीदना या उसे किराए पर लेना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। ऐसे में माइक्रो फ्लैट से लोगों को बिजनेस प्लेस या अच्छी आवासीय जगह पर फ्लैट्स मिल जाते हैं। माइक्रो फ्लैट्स को लेकर लोगों में चलन को देखते हुए अब कई फ्लैट मालिक अपने बड़े फ्लैट्स को माइक्रो फ्लैट्स में तब्दील कर रहे हैं।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...