Wednesday, February 16, 2022

नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज़ के म्यूजिक डायरेक्टर, बप्पी दा।

बॉलीवुड के दिग्गज़ के म्यूजिक डायरेक्टर और अपनी अलग आवाज और संगीत के लिए पहचाने जाने वाले बप्पी लहरी का मंगलवार को निधन हो गया।बप्पी दा ने  रात 11 बजे 69 साल की उम्र में आख़िरी सांस ली। उनका असली नाम अलोकेश लाहिड़ी थाम्यूजिक इंडस्ट्री में बप्पी लहरी को डिस्को किंग कहा जाता था। । बप्पी लहरी अपने म्यूजिक के साथ साथ सोना पहनने के अंदाज को लेकर भी जाने जाते थे।बप्पी दा इंडस्ट्री में अपनी अलग आवाज और संगीत के लिए पहचाने जाते थे। उन्हें 1975 में आई फिल्म जख्मी से पहचान मिली थी। पॉप म्यूजिक को भारत लाने का श्रेय बप्पी लहरी को ही जाता है। बप्पी दा ने साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में दावेदारी पेश की थी। नामांकन के दौरान सिंगर बताया था कि उनके पास कुल 752 ग्राम सोना और 4.62 किलो चांदी है।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...