मन में कुछ करने की चाह हो और मज़बूत इरादे हों तो इंसान बड़ा से बड़ा काम कर सकता है, इस बात को सच कर दिखाया है मजदूर मां-बाप की बेटी ने रामकली कुशवाहा ने या कहें अपने प्रदेश की बेटी ने और प्रदेश ही क्यों वो तो अपने देश की लाडली बेटी है । रामकली कुशवाहा ने देश में Engineering के सबसे टफ एग्जाम में से एक GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) की सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच में 3290 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की। रामकली के माता-पिता दोनों मेहनत-मजदूरी कर बेटी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। रामकली कुशवाहा के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है।पिता की बेबसी को देखते हुए रीवा की रामकली कुशवाहा ने खूब मेहनत की है। गेट की परीक्षा में सफलता अर्जित कर रीवा जिले का नाम रोशन किया है।रामकली रीवा के छोटे से गांव लौरी नंबर-3 की रहने वाली हैं। चार भाई-बहनों में रामकली सबसे बड़ी हैं। उनका एक भाई 12वीं में है और बहन 9वीं में है, तो सबसे छोटा भाई 5 साल का है। रामकली ने बताया उन्होंने 12th तक की पढ़ाई गांव के अलग-अलग स्कूल्स में की। फिजिक्स टीचर समीर वर्मा ने बीटेक करने की प्रेरणा दी। जिसके बाद कृष्णा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (मनगवां) में एडमिशन ले लिया। कॉलेज 30 किलोमीटर दूर था, तो रोज बस से अप-डाउन करती थी। सालभर बाद कॉलेज बंद होने पर ट्रांसफर रीवा के जवाहरलाल नेहरू कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में हो गया। यह कॉलेज 60 किलोमीटर दूर था। तब भी रोजाना अप-डाउन किया। 23 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद रामकली से बात की। शिवराज ने कहा कि आगे की एम-टेक की पढ़ाई में राज्य सरकार पूरी मदद करेगी। रामकली का मानना है कि तैयारी करने के लिए हर दिन का अलग टाइम टेबल बनाना चाहिए। यह टाइम मैनेजमेंट ही आगे बढ़ने में मदद करता है। बिना प्लान किए पढ़ाई करना खुद को धोखा देने जैसा है। पहले कॉन्सेप्ट क्लियर कर लें, इसके बाद न्यूमेरिकल प्रैक्टिस करें। हर दिन दो या तीन सब्जेक्ट लेकर पढ़ाई करें, क्योंकि एक सब्जेक्ट पढ़कर आप बोरियत महसूस करेंगे। जो सब्जेक्ट कम्पलीट हो जाए, उसका रिवीजन जरूर करते रहें।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करते हुए रामकली ने पीएचडी की पढ़ाई पूर्ण कर शिक्षा के क्षेत्र में जाने की इच्छा व्यक्त की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured Post
50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम
50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...
-
PNB के खाता धारक कल शाम से Google pay और phone pay सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। खाता धारक ना ही अपने PNB के अकाउंट का बैलेन्स check ...
-
देश भर में आज (गुरुवार) को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व । हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...
-
सस्ती एयरलाइन कैरियर इंडिगो ने भी बिज़नेस क्लास पैसेंजर्स को अट्रैक्ट करने का पूरा प्लान बना लिया है l इंडिगो ने भी 05 अगस्त 2024 से अपने एयर...
No comments:
Post a Comment