Wednesday, April 27, 2022

बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,483 नए मामले, IIT मद्रास में संक्रमित छात्रों की कुल संख्या 111 हुई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार दोपहर 12 बजे सभी मुख्यमंत्रियों से कोरोना को लेकर मीटिंग

कोरोना ने देश  में फिर से रफ़्तार पकड़ ली है और ऐसा कि जून के अंत तक देश में चौथी लहर आ सकती है आंकड़ों की बात करें तो देश में लगातार 7वें दिन कोरोना के 2 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में 2,483 नए मामले मिले। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1204 नए केस सामने आए हैं।वहीं कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर ने एक रिसर्च के आधार पर बताया कि कोरोना की चौथी लहर जून में अपने पीक पर होगी।उन्होंने IIT कानपुर की स्टडी का हवाला देते हुए कहा कि इसका प्रभाव अक्टूबर तक रहेगा। इसे देखते हुए कर्नाटक सरकार ने राज्य में फेस मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य कर दिया है।देश में कोरोना के एक्टिव मामले 15,636 हो गए हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.55% हो गया है। उधर, IIT मद्रास में 32 नए कोरोना केस मिलने के बाद कुल संख्या 111 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में रिकवरी केसों की संख्या 1,970 रही।

इसके बाद देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 4,25,23,311 हो गई। वहीं, रिकवरी रेट 98.75% है। ICMR के मुताबिक, भारत में कल कोरोना के लिए 4,49,197 सैंपल टेस्ट किए गए। देश में अब तक कुल 83,54,69,014 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।


IIT मद्रास में 32 और टेस्ट पॉजिटिव, कुल मामले 111 पहुंचे
IIT मद्रास में 32 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद संस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित छात्रों की कुल संख्या 111 हो गई है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी

पीएम मोदी की मीटिंग दोपहर 12 बजे

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर 12 बजे सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग करेंगे। बता दें कि देश में पिछले एक हफ्ते से लगातार दो हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा चिंता राजधानी दिल्ली को लेकर है, जहां रोज 1 हजार से ज्यादा केस मिल रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...