Thursday, April 7, 2022

एक और उम्मीद राहत की , 88 लाख बिजली बिल उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत आज 7 अप्रैल को सीएम करेंगे शुभारंभ.......

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज 7 अप्रैल को कटनी जिले के स्लीमनाबाद में मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022 का शुभारंभ कर हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे. योजना में प्रदेश के 88 लाख बिजली उपभोक्ताओं को 6414 करोड़ 32 लाख रूपये की राहत राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी. प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान निम्न आय वर्ग वाले (जिसका अप्रैल 2020 में बिजली बिल 400 या इससे कम आता था) घरेलू उपभोक्ताओं का मई, जून व जुलाई महीने का बिजली बिल को होल्ड किया गया था। इस होल्ड हुए बिल की बकाया राशि के निराकरण के लिए "मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022” लागू की है।



सीएम शिवराज सिंह चौहान स्लीमनाबाद में करेंगे शुभारंभ

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर स्लीमनाबाद (कटनी) में इस योजना का शुभारंभ कर रहे हैं। इसका सीधा प्रसारण आकाशवाणी, दूरदर्शन और क्षेत्रीय चैनल के साथ सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से होगा।
लाभ पाने वाले को जनप्रतिनिधि प्रमाण-पत्र देंगे। जहां आज शिविर नहीं लग पाया है, वहां 8 अप्रैल काे शिविर लगेगा।

मुख्यमंत्री जबलपुर से होकर जाएंगे कटनी सीएम

"मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022’ के शुभारंभ करने कटनी जा रहे सीएम अल्प प्रवास पर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर आएंगे। आज दोपहर 12.20 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंचेंगे। लगभग पांच मिनट रुकने के बाद दोपहर 12.25 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा कटनी जिले के झिंझरी स्थित हेलीपेड रवाना होंगे। कटनी और स्लीमनाबाद के कार्यक्रमों में शामिल होकर शाम 4.50 बजे स्लीमनाबाद से हेलीकॉप्टर द्वारा डुमना आएंगे। 5 मिनट बाद वे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। ऐसे उपभोक्ताओं को बिजली वितरण कंपनी को निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। बिजली वितरण कंपनी पूरा अधिभार और मूल बिल का 50 प्रतिशत वहन करेगी और शेष 50 प्रतिशत मूल बिल सरकार वहन करेगी। इसके एवज में वितरण कंपनियों को सब्सिडी दी जाएगी। कंपनी उपभोक्ताओं को बिल माफी प्रमाणपत्र जारी करेगी। वहीं जिन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन स्थायी रूप से काट दिए गए हैं। कनेक्शन दोबारा जोड़ने के लिए उन्हें कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।

(साभार: अल्पना की कलम से)

No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...