Wednesday, April 20, 2022

लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के छात्र बैठे धरने पर, बढ़ते कोरोना केसेस के कारण ऑफ लाइन एग्जाम का विरोध

लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के छात्र परिसर में धरने पर बैठे हैं, कारण छात्र बढ़ते कोरोना केसेस के कारण ऑफ लाइन एग्जाम का विरोध कर रहे हैं दरअसल विश्वविद्यालय की दूसरे, चौथे, छठवें, आठवें और 10वें सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 अप्रैल से शुरु हुई हैं। इधर, सोमवार को ही करीब नौ स्टूडेंट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। बताया जा रहा है कि दर्जनों स्टूडेंट्स में कोविड के लक्षण भी हैं। इस बीच सोमवार को सैकड़ों स्टूडेंट्स के सैंपल लिए गए, लेकिन उनकी रिपोर्ट मंगलवार को नेगेटिव आई। इससे विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा जारी रखने के निर्णय पर अडिग रहा।परीक्षा को लेकर मंगलवार देर रात तक छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन में तनातनी चलती रही। सोमवार को कोरोना के ताबड़तोड़ केस मिलने के बाद से स्टूडेंट्स लगातार परीक्षा शेड्यूल को आगे बढ़ाने की मांग करते हुए घर जाने की बात कह रहे रहे थे। इस बीच प्रशासन भी अपने निर्णय पर आमादा होकर परीक्षाएं तय शेड्यूल पर कराने पर आमादा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ करते हुए कहां कि जो स्टूडेंट्स परीक्षा देना चाहते हैं, वे छात्रावास में रह सकते हैं। जो छात्र अभी परीक्षा नहीं देना चाहते हैं, वे तत्काल छात्रावास खाली कर जा सकते हैं। वे छात्र जुलाई में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। जुलाई में होने वाली परीक्षा मुख्य परीक्षा मानी जाएगी, उसे रिपीट परीक्षा न माना जाए। इसी निर्णय के खिलाफ स्टूडेंट्स भड़क गए और कैंपस में ही धरने पर ही बैठ गए।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...