Wednesday, June 29, 2022

30 जुलाई 2022 को पास करना होगा उद्धव को फ्लोर टेस्ट, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दिए निर्देश ।

ऐसा लगता है कि अब महाराष्ट्र के सियासी संकट का कुछ समाधान निकलने वाला है राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव सरकार को 30 जुलाई यानी गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करने का निर्देश दिया है।भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार रात अविश्वास प्रस्ताव की चिट्ठी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को दी थी। उसके बाद कोश्यारी ने गुरुवार सुबह विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया। यह फ्लोर टेस्ट 11 बजे सुबह शुरू होगा और किसी भी हालत में 5 बजे से पहले इसे पूरा कर लिया जायेगा । इस बीच, गुवाहाटी में 39 शिवसेना विधायकों के साथ बैठे एकनाथ शिंदे ने भी कहा कि वे आज मुंबई रवाना होंगे। शिंदे विधायकों के साथ कामाख्या देवी दर्शन के लिए गए थे और मुंबई जाने के सवाल पर मीडिया को जवाब दे रहे थे। बताया जा रहा है कि बागी विधायकों को गुवाहाटी से अब गोवा ले जाने की तैयारी की जा रही है। वहां से जरूरत पड़ने उन्हें मुंबई लाया जाएगा। इसके लिए गोवा के ताज कन्वेंशन होटल में 71 कमरे भी बुक किए गए हैं। मंगलवार देर रात भाजपा के देवेंद्र फडणवीस, गिरीश महाजन और चंद्रकांत पाटील उद्धव सरकार के खिलाफ फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर राजभवन पहुंचे थे। दरअसल, 26 जून को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद शिवसेना, डिप्टी स्पीकर, महाराष्ट्र पुलिस और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था। इस मामले में कोर्ट की अगली सुनवाई 11 जुलाई को है 

सुप्रीम कोर्ट जा सकती है उद्धव सरकार

बताया जा रहा है कि राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट का नोटिस देने के बाद उद्धव सरकार सुप्रीम कोर्ट जा सकती है।

फ्लोर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा था?
सुप्रीम कोर्ट में बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई के दौरान शिवसेना के वकील देवदत कामत ने फ्लोर टेस्ट का जिक्र किया था, जिस पर कोर्ट ने कहा इस पर हम कुछ नहीं कह रहे हैं। अगर, ऐसा कुछ हुआ तो आप कोर्ट आ सकते हैं। शिंदे ने 16 विधायकों को सदस्यता रद्द की नोटिस और डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे को लेकर याचिका दाखिल की है।


पूर्व सी एम देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...