Thursday, June 30, 2022

एक-दो दिन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, देवेंद्र फडणवीस

लगभग 15 दिनों से चली आ रही महाराष्ट्र की राजनीतिक उठापटक अब समाप्ति की ओर है।आज सुबह भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के घर पर बीजेपी की कोर कमेटी आयोजित की गयी है। सूत्रों के मुताबिक, फडणवीस एक-दो दिन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।उधर गुवाहाटी से गोवा पहुंचे एकनाथ शिंदे आज मुंबई रवाना होने से पहले अपने विधायकों के साथ एक बैठक करेंगे। एकनाथ शिंदे आज राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात भी कर सकते हैं। बुधवार रात करीब सवा 11 बजे उद्धव ठाकरे इस्तीफा देने खुद ही ड्राइव कर राजभवन के लिए निकले थे। उनके साथ कार में दोनों बेटे आदित्य और तेजस ठाकरे भी थे। उद्धव जब राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने पहुंचे तो राज्यपाल ने उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था बनने तक अपने पद पर बने रहने को कहा। राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे आदित्य के साथ एक मंदिर में पूजा की। इसके बाद वे अपने आवास मातोश्री पहुंचे। उद्धव ने शिंदे गुट के गिले-शिकवों पर अपनी बात रखी और कहा कि आपको अपनी बात ठीक तरह से रखनी चाहिए थी। उद्धव ने कहा कि जिनसे धोखे की आशंका थी वे साथ रहे। उन्होंने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार को धन्यवाद कहा।

श्री देवेंद्र फडणवीस


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...