महाराष्ट्र विधानसभा में आज नई इबारत लिखी गयी। आज सोमवार की सुबह एकनाथ शिंदे की सरकार ने विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया। शिंदे सरकार को 164 विधायकों का समर्थन मिला जबकि सरकार के विरोध में 99 वोट पड़े।वोटिंग के वक्त 266 विधायक सदन में मौजूद थे। इनमें से तीन विधायकों ने वोट नहीं डाला।दिलचस्प बात यह है कि 21 विधायक सदन से गैरहाजिर रहे, जिसमें से 5 विधायक कांग्रेस पार्टी के हैं ।
हां महाराष्ट्र में ईडी की मदद से सरकार बनी है : फडणवीस
विधानसभा में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र पणडवीस ने कहा कि ये सरकार ईडी की मदद से बनी है। इसमें E मतलब Eknath Shinde और D मतलब Devendra Fadnavis है।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा व्हिप विवाद
शिंदे व उद्धव गुट के बीच व्हिप विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। शिवसेना की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर की तरफ से एकनाथ शिंदे गुट की ओर से जारी व्हिप को मान्यता देने का मामला उठाया। उन्होंने कहा, स्पीकर को यह अधिकारी नहीं है, क्योंकि पार्टी अभी भी उद्धव गुट की है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर भी 11 जुलाई को सुनवाई करेगा।
शरद पवार का बड़ा बयान - 6 महीने में गिर जाएगी शिंदे सरकार
No comments:
Post a Comment