दिनांक 26-27 सेप्टेम्बर 2022 को श्री रेवा गुर्जर बाल निकेतन कॉलेज व रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सयुंक्त प्रयास से 2 दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस का सनावद में आयोजन किया गया। इस कांफ्रेंस का विषय "रीसेंट ट्रेंड्स ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस, एजुकेशन, मैनेजमेंट एंड हयूमैनिटिज़ इन करंट सीनेरिओं" था। इस कांफ्रेंस का प्रमुख उद्देश्य रिसर्च को बढ़ावा देना तथा छोटे शहरों में इसका प्रचार-प्रसार करना था, जिससे की हर वर्ग व हर जगह के शोधार्थी पूर्ण रूप से रिसर्च से जुड़ सके। इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस की यह विशेषता रही कि सर्वप्रथम बार कोविड के बाद इसे ऑफलाइन व ऑनलाइन (हाईब्रीड) दोनों मोड में एक साथ आयोजित किया गया। इस कांफ्रेंस में 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा 50 से अधिक शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। इंटरनेशनल गेस्ट डॉ. चाई चिंग तान- थाईलैंड, प्रोफेसर रानियां लेंमपाऊं- ग्रीस, ली थी मैं अन्ह- विएतनाम, डॉ. रुद्र पी डी घिमिरे- नेपाल ऑनलाइन इस कांफ्रेंस से जुड़े तथा प्रोफेसर नारिना रिंगो- रूस ऑफलाइन उपस्थित रही। वही नेशनल गेस्ट में डॉ. मौसमी दत्ता- मुम्बई, डॉ. प्रतीक रंजन- देहली, डॉ. सुमंता दत्ता- कोलकाता ऑनलाइन इस कांफ्रेंस में जुड़े तथा डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. प्रतीक जैन व डॉ. अंकिता जैन इंदौर ऑफलाइन इस कांफ्रेंस में उपस्थित रहें। इस अवसर पर श्री ताराचंद पटेल -एक्स एम. पी. व चैयरमेन रेवा गुर्जर ट्रस्ट, श्रीमती मीनाक्षी भावसार- अकादमिक डायरेक्टर रेवा गुर्जर, डॉ. देवड़ा-संकुल प्रभारी, डॉ संजय गर्ग- चैयरमेन सरदार वल्लभ भाई पटेल ग्रुप. डॉ. सौरभ जैन- चैयरमेन, डॉ. अशोक गुप्ता- सी. एम. डी., डॉ. अजय जैन- नेशनल कोऑर्डिनेटर व डॉ. मनीष दुबे- सेंट्रल इंडिया बोर्ड प्रेसिडेंट रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया से उपस्थित रहें।कांफ्रेंस कन्वेनर डॉ. अनुराग गीते, ओरगानाईज़िंग सेकेट्री- डॉ. राकेश पटेल थे। ओरगानाईज़िंग कमिटी सदस्य डॉ. प्रेम बिरला, डॉ. श्वेता जैन, श्री राजेश सोहनी, श्री पंकज पटेल, श्री एच् आर इंगला, डॉ. विष्णु, श्री रितेश डोंगरे, श्रीमती नीतू बिरला श्री रेवा गुर्जर बाल निकेतन कॉलेज सनावद थे। यह इंटरनेशनल कांफ्रेंस जे.एच्.ई.आर.एफ., वर्ल्ड वर्चुअल कांफ्रेंस फॉरम, अकादमिक रिसर्च गाइड एसोसिएशन, आर. एफ. केअर व एडु अकादमिक द्वारा स्पॉन्सर्ड थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured Post
50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम
50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...
-
PNB के खाता धारक कल शाम से Google pay और phone pay सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। खाता धारक ना ही अपने PNB के अकाउंट का बैलेन्स check ...
-
देश भर में आज (गुरुवार) को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व । हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...
-
सस्ती एयरलाइन कैरियर इंडिगो ने भी बिज़नेस क्लास पैसेंजर्स को अट्रैक्ट करने का पूरा प्लान बना लिया है l इंडिगो ने भी 05 अगस्त 2024 से अपने एयर...
No comments:
Post a Comment