अब आपका स्तूल यानी की मल आपको करोड़पति बना सकता है।जी हाँ , आपने बिलकुल सही पढ़ा।अमेरिका और कनाडा में काम कर रही एक कंपनी स्तूल डोनर्स यानि 'मल डोनर्स' को 500 डॉलर (करीब 41,000 रुपये) देने की पेशकश कर रही है। ह्यूमन माइक्रोब्स नामक कंपनी लोगों को अपना स्तूल देने के लिए इनकरेज कर रही है और यह कंपनी दुनिया भर से कहीं से भी स्तूल के नमूने लेने ले लिए तैयार है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, "यदि आप हर दिन मल त्याग कर रहे हैं तो इसकी कुल कीमत $ 180,000 प्रति वर्ष हो सकती है।" इसका मतलब यह हुआ कि लगभग 1.5 करोड़ रुपये सिर्फ शौच करके ही कमाए जा सकते हैं!
और फिर भी आपको लगता है की यह पैसा आपके लाइट पर्याप्त नहीं है तो आप अपनी खुद की कीमत निर्धारित कर सकते हैं, ऐसा कंपनी की वेबसाइट दावा करती है। और यह पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है आपको कंपनी द्वारा दिया गया एक क्वेश्चनायर या प्रश्नावली के आंसर देने होंगे।उसके बाद आपको इंटरव्यू का सामना करना पड़ेगा और फिर कुछ हेल्थ रिलेटेड टेस्ट होंगे, जिनका सारा खर्चा कंपनी उठाएगी।
एक बार आपका सिलेक्शन होने के बाद डोनर्स को अपना कीमती माल यानि स्तूल को ड्राई आइस में रखकर शिपिंग के माध्यम से भेजना होगा। साथ ही साथ अगर आपको ऐसा लगता है कि अगर इस तरह की इनकम के बारें में किसी को पता न चले तो तो ह्यूमन यह कंपनी यानि माइक्रोब्स डोनर्स के नाम गुप्त रखने का आश्वासन देती है। कंपनी अपनी वेबसाइट में बताती है, " हम आपकी गोपनीयता बनाए रखने के लिए दानदाताओं को प्राप्तकर्ताओं से पूरी तरह से गुमनाम रखते हैं।"
ह्यूमन माइक्रोब्स कंपनी का टारगेट उन 0.1 प्रतिशत से कम लोगों को ढूंढना है जिनके पास मेजबान-देशी रोगाणु हैं जो पीढ़ी दर पीढ़ी चले जाते हैं और उन्हें डॉक्टरों, शोधकर्ताओं, अस्पतालों, नैदानिक परीक्षणों और व्यक्तियों से जोड़ते हैं। सरल शब्दों में, कंपनी उन कुछ लोगों की तलाश कर रही है जिनके मल में ये सूक्ष्म जीव हैं जो अनुसंधान उद्देश्यों के लिए उपयोगी हैं ताकि वे इन "उच्च गुणवत्ता वाले मल दाताओं" को शोधकर्ताओं से जोड़ सकें।
No comments:
Post a Comment