राहुल गाँधी को सूरत कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है, उनके खिलाफ चल रहे मान-हानि के एक केस में राहुल को दोषी करार दिया गया है।यह केस राहुल द्वारा 2019 में कर्णाटक में एक रैली में दिए गए भाषण 'सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है...' से जुड़ा हुआ है। सजा का ऐलान कब होगा,अभी यह साफ नहीं है। यह मामला उन पर पिछले 4 साल से चल रहा था। इससे पहले कोर्ट ने 17 मार्च को इस मामले में सभी दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। राहुल कोर्ट में मौजूद हैं।
राहुल के इस विवादित बयान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पुरनेश मोदी ने याचिका दायर की थी। वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल ने उक्त टिप्पणी 2019 के आम चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में आयोजित जनसभा में की थी ।
राहुल गांधी के वकील कीरिट पानवाला ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा की अदालत ने पिछले सप्ताह दोनों पक्षों की दलीलों की अंतिम सुनवाई की थी और फैसला सुनाने के लिए आज यानि 23 मार्च की तारीख तय की थी ।
No comments:
Post a Comment