Thursday, May 25, 2023

इंदौर के मृदुल पाल क्लास 10th में प्रदेश टॉपर बनें ।

एम पी बोर्ड ने क्लास 10th का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार इस एग्जाम में 63.29% स्टूडेंट्स पास हुए हैं  यह परिणाम आज दोपहर 12.27 बजे मंडल मुख्‍यालय के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित ऑडिटोरियम में स्‍कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी किया। यह पिछले साल से 3.75% अधिक है। लड़कियाँ इस बार भी लड़कियों से आगे रही इस बार टॉप टेन में 254 स्टूडेंट आए हैं। इंदौर के मृदुल पाल प्रदेश में टॉपर रहे। दूसरे नंबर पर इंदौर की प्राची गडवाल, सीधी की कीर्ति प्रभा और नरसिंहपुर की स्नेहा लोधी रहीं। तीसरे नंबर पर अनुभव गुप्ता उमरिया, अभिषेक परमार अकोदिया, उन्नति अग्रवाल टीकमगढ़, राधा साहू डाबर, सुक्षिशा कटारे और प्रिया ठाकरे रही। प्राइवेट (स्वाध्यायी) स्टूडेंट्स का रिजल्ट 17.11% रहा। इनमें भी छात्राओं ने बाजी मारी।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

चीन ने की अमेरिकी समानों पर 34 % टैरिफ लगाने की घोषणा ।

डोनाल्ड ट्रंप ने जब 2 अप्रैल को दुनिया के देशों पर टैरिफ लगाया था, तब माना जा रहा था कि दूसरे देश भी जवाबी कार्रवाई करेंगे जिससे व्यापार युद...