बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने टीचर्स के लिए एक लाख से अधिक पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से कक्षा 1 से 5, कक्षा 9 से 10 और कक्षा 11 से 12 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने कुल 1,70,461 खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन के लिए ऑनलाइन फॉर्म बीपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल, onlinebpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदन की शुरुआत 15 जून 2023 से होगी और आवेदन की अंतिम तारीख 12 जुलाई 2023 है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
क्लास 1 से 5 तक
उम्मीदवारों ने न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो साल का डिप्लोमा किया हो या न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो साल का डिप्लोमा किया हो, जो राष्ट्रीय शिक्षा परिषद् विनिमय 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो या न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक के साथ 4 वर्षीय बीएलएड (BElEd) या 50 फीसदी अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक बीएलएड में दो साल का डिप्लोमा या ग्रेजुएशन और बीएलएड में दो साल का डिप्लोमा या 50 प्रतिशत अंको के साथ ग्रेजुएशन और बीएड या न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको या उसके समकक्ष ग्रेड के साथ पोस्ट-ग्रेजुएशन और तीन साल का बीएड-एमएड किया हो।
क्लास 9 से 10 तक
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन के साथ बीएड किया हो। या राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान संबंधित विषयों में बीएड/बीएससी की चार वर्षीय डिग्री प्राप्त की हो।
क्लास 11 और 12 के लिए
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ पोस्ट-ग्रेजुएशन और बीएड। या बीए एड/बीएससी एड की चार वर्षीय डिग्री प्राप्त की हो। या न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों या इसके समकक्ष ग्रेड के साथ संबंधित विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन और तीन वर्षीय बीएड-एमएड किया हो।
आयु सीमा
सभी पदों के लिए आयु सीमा की कटऑफ डेट 1 अगस्त 2023 तय की गई है। प्राथमिक स्कूलों में टीचर के लिए कटऑफ तिथि से न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है। इसके अलावा अधिकतम आयु अनारक्षित पुरुष उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग, पिछड़े एवं अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए 40 वर्ष, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) के लिए 42 वर्ष तय की गई है। आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
No comments:
Post a Comment