इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट में ग्रामीण डाक सेवक के बारह हज़ार से ज्यादा वैकन्सी निकली हैं। इस पोस्ट के कैंडिडेट को क्लास 10th पास होना जरुरी है। भारतीय डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.indiapostgdsonline.gov.in के अनुसार ग्रामीण डाक सेवक के कुल 12828 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स 11 जून 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भर्ती की जाएगी।
आवेदन की फीस: महिला उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।इसके साथ रिज़र्व केटेगरी में SC/ST और दिव्यांगों को भी किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा। बाकी सभी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए संबंधित डिविजन के नाम जमा कराने होंगे।
पढ़ाई में योग्यता : इस पोस्ट के लिए सभी कैंडिडेट्स का 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही साथ ही कैंडिडेट को कम्प्यूटर पर पकड़ और स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।
आयु-सीमा या ऐज लिमिट : इस पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट दी गई है।
साथ ही साथ कैंडिडेट को साइकिल चलाना भी आता हो
इस पोस्ट के लिए सिलेक्शन क्लास 10th के मार्क्स की मेरिट के आधार पर होगा l
इस पोस्ट के लिए आवेदन करने का प्रोसेस :
- ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
- एप्लीकेशन फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
No comments:
Post a Comment